

जबलपुर बेलखेड़ा | मंगलवार को परमपिता परमात्मा एवं कुल देवता श्री ठाकुर बाबा की असीम अनुकंपा से पंडित श्रीराम दिघर्रा शिक्षक प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला मातनपुर से 40 वर्ष 2 माह 28 दिन की गरिमामयी सेवा पूर्ण कर दिनांक 30 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को समारोह आयोजित कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई शासकीय प्राथमिक शाला मतानपुर मे आयोजित विदाई समारोह में शिक्षक श्री राम दिघर्रा का शॉल श्रीफल से सम्मान कर उनके कार्यकाल की सराहना की गई। सेवानिवृत्त शिक्षक ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय शालाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्राइवेट स्कूल के बच्चों से ज्यादा बेहतर परिणाम देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चे और माता-पिता यदि नियमित अभ्यास, गृह कार्य और अनुशासन पर ध्यान दें, तो सबसे बेहतर परिणाम लगातार बने रहेंगे। शिक्षक श्री राम दिघर्रा ने आगे भी शाला के विद्यार्थियों के लिए हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। विदाई समारोह जनपद पंचायत शहपुरा के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूजनीय डॉक्टर नरसिंह दास जी महाराज गीता धाम जबलपुर एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक माननीय नीरज सिंह लोधी एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में परम पूज्य गुरुदेव चंद्र प्रकाश तिवारी श्री राम कृपा दरबार भुगवारा करेली नरसिंहपुर की उपस्थिति में किया गया
इस मौके पर बी, ई ,ओ, कुरबेती शहपुरा, श्रीमति जयश्री पुरविया, डिप्टी डायरेक्टर जबलपुर ,बी आर सी झारिया, श्रीमति अंजना ब्रह्मचारी प्राचार्य बेलखेड़ा, सेवानिवृत्त एसडीओ देवेंद्र गोटिया , मदन पटेल प्राचार्य देवी सिंह महाविद्यालय शहपुरा, फॉरेंसिक लैब की निर्देशका दीप्ति श्रीवास्तव जबलपुर, सर्व ब्राह्मण सभा गाडरवारा से महेश अधरुज, संतोष तिवारी ,प्रफुल्ल दीक्षित ,नागेंद्र त्रिपाठी ,कमलेश त्रिपाठी, एवं जबलपुर, नरसिंहपुर पुलिस स्टाफ इसके अलावा ग्राम मढ पिपरिया से ठाकुर उजियार सिंह एवं शिक्षा विभाग से समस्त शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे समारोह में मंच संचालन प्रफुल्ल दीक्षित ने किया
दिल्ली क्राइम नेशनल न्यूज़ जबलपुर अरुण श्रीवास्तव की रिपोर्ट