
बिजली तार टूटने से उत्पन्न आफरा तफरी: दानापुर-पुणे ट्रेन में हादसासहकारिता आयुक्त पर 1 लाख 15 हजार की रिश्वत के मामले में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की, पांच समितियों की शिकायत परराज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार व कलेक्टर के मार्गदर्शन में पुस्तक मेले का आयोजनकिसानों से करे जीवंत संपर्क: सीईओ पटलेमजदूर दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापनसोमा महाराज के मराठी भक्ति गीत ने ग्रामीणों का दिल जीतायात्रियों की प्यास बुझाने किया गुड़ चना युक्त प्याऊ का शुभारंभ श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली भव्य कलश यात्रा सी एम राइज साईंखेड़ा में समर कैम्प का हुआ श्री गणेश
मध्यप्रदेशशाजापुर
सहकारिता आयुक्त पर 1 लाख 15 हजार की रिश्वत के मामले में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की, पांच समितियों की
सहकारिता आयुक्त पर 1 लाख 15 हजार की रिश्वत के मामले में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की, पांच समितियों की शिकायत पर
रजनीश कुमार कौरव ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
भारत सरकार की उपार्जन कार्य समर्थन मूल्य में सहकारी संस्थाओं के साथ पकड़े गए चोर-चोर मौसेरे भाई, छोटे कर्मचारियों की आड़ में भ्रष्टाचार का भंडार बना रहे उच्च अधिकारी, एक खरीदी में अरबों रुपए डकार रहा सहकारिता
एक रुपए प्रति क्विंटल के मान से 1 लाख 15 हजार रुपए लिए, ऑडिट में गड़बड़ी की धमकी देकर मांगी थी रिश्वत,फरियादी पर सहायक आयुक्त सहकारिता जरिया का लगातार था दबाव
पीड़ित रिश्वत देकर दफ्तर से बाहर निकला, सिर पर हाथ फेर इशारा किया और लोकायुक्त ने घूसखोरी करते सहायक आयुक्त को दबोचा।
शाजापुर। जिले के ग्राम दास्ताखेड़ी की सोसायटी के प्रबंधक सहित कुल 5 सोसायटी के प्रबंधकों से सहायक आयुक्त सहकारिता आरसी जरिया द्वारा ऑडिट में गड़बड़ी की धमकी देकर समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे गेहूं पर एक रुपए प्रतिक्विंटल के मान से रिश्वत की मांग की थी। पांच सोसायटी से मिलाकर कुल 1 लाख 15 हजार रुपए रिश्वत की राशि गुरुवार दोपहर को फरियादी दास्ताखेड़ी सोसायटी प्रबंधक हरीदास वैष्णव जैसे ही बाहर आए और पहले से तय इशारे के अनुसार अपने सिर पर हाथ फेरा तो लोकायुक्त पुलिस ने तत्काल कार्यालय में प्रवेश करके रिश्वत लेने वाले सहायक आयुक्त सहकारिता को पकड़ लिया। साथ ही उसके द्वारा ली गई रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली