लोकेशन- देवरी
रिपोर्ट – सुमित शर्मा
मोबाइल नंबर -7879679736
रायसेन जिले के नगर परिषद देवरी में पुलिस प्रशासन के द्वारा हर रोज शाम को पैदल भ्रमण किया जाता है
नगर परिषद देवरी मैं श्रीमान पुलिस अधीक्षक विकास शहबाल जी के निर्देश अनुसार थाना प्रभारी हरिओम अस्ताया एवं पूरे पुलिस स्टाफ द्वारा नगर मे हर रोज शाम को नगर में पैदल भ्रमण किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य पुलिस के प्रति जनता में विश्वास को बढ़ाना एवं जागरूक करना पब्लिक क्राइम से जुड़ी कोई भी सूचना बिना डरे पुलिस प्रशासन को दे सकती हैं पुलिस प्रशासन द्वारा पब्लिक की पूरी पूरी सहायता की जाएगी पुलिस प्रशासन हमेशा पब्लिक के साथ जनता के साथ खड़ी हुई हर वक्त हर समय
थाना प्रभारी हरिओम अस्ताया जी ने पब्लिक को मैसेज दिया की अगर कोई नया किराएदार नगर में आता है और किराए से मकान लेता है तो इसकी सूचना मकान मालिक थाने मे दें ताकि क्राइम कंट्रोल किया जा सके और बाहर से आए लोगों की पुष्टि की जा सके और पब्लिक हमसे हर वक्त संपर्क में रहे.