
रिपोर्ट- सुमित शर्मा
एमपी पीएससी 2021 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं और mppsc परीक्षा में रायसेन के अनुराग राजपूत ने सेकंड रैंक हासिल की है। अनुराग राजपूत ने 1575 नंबर में से 894 अंक प्राप्त किए हैं। अनुराग राजपूत पहले से ही पटवारी पद पर कार्यरत हैं और ऐसे में समय का भी अभाव रहा उसके बाद कड़ी मेहनत कर अनुराग DSP पद पर चयनित हुए हैं अनुराग राजपूत की इस सफलता से उनकी पत्नी नीतू ठाकुर अत्यंत खुश है क्योंकि नीतू ठाकुर भी पुलिस विभाग में सूबेदार हैं और उन्हीं के सपोर्ट से अनुराग आज इस मुकाम पर काबिज हो सकेहैं। अनुराग राजपूत की इस सफलता पर परिवार खुश है और रायसेन शहर में भी खुशी का माहौल है
Post Visitors:211