-:प्रेस विज्ञप्ति:-
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
दिनांक 19.06.2024
*जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना
नरसिंहपुर दीपक अग्रवाल
गाडरवारा पुलिस को बड़ी सफलता, 30 हजार रूपये कीमत का 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं 3 लाख 83 हजार रूपये नगद राशि सहित एक आरोपी अभिरक्षा में।*
जिले में नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर श्री अमित कुमार द्वारा ‘‘आपरेशन प्रहार’’ चलाया जा रहा है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री नागेन्द्र पटेरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा, श्री रत्नेश मिश्रा के निर्देशन में गाडरवारा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गाँजा, नगदी 3 लाख 83 हजार रूपये सहित आरोपिया को अभिरक्षा में लेने में सफलता प्राप्त की है।
👉 घटनाक्रम :- उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है । दिनांक 18/06/2024 को थाना गाडरवारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कुचबंदिया मोहल्ला रानी लक्ष्मीबाई वार्ड गाडरवारा में मुखबिर के बताये हुलिये की संदेही महिला की समक्ष गवाहों के तलाशी लेने पर आरोपिया भागवती बाई उर्फ भागो कुचबंदिया पिता प्रेमलाल कुचबंदिया निवासी कुचबंदिया मोहल्ला रानी लक्ष्मीबाई वार्ड गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से 30,000 रू. कीमती अवैध मादक पदार्थ 03 किलोग्राम गाँजा एवं नगदी 3,83,800 रूपये बरामद किया गया।
आरोपिया भागवती बाई उर्फ भागो कुचबंदिया पिता प्रेमलाल कुचबंदिया निवासी कुचबंदिया मोहल्ला रानी लक्ष्मीबाई वार्ड गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष मौके पर ही विधिवत अभिरक्षा में लेकर ज्यूडीशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
जप्ती :- लगभग 30,000 रू. कीमती अवैध मादक पदार्थ 03 किलोग्राम गाँजा एवं नगदी 3,83,800 रूपये।
▶ पूर्व आपराधिक रिकार्ड :- ज्ञात हो कि वर्ष 2006 से अब तक थाना गाडरवारा में आरोपिया भागवती बाई उर्फ भागो कुचबंदिया के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं एक्साईज एक्ट के तहत कुल 26 आपराधिक प्रकरण दर्ज है । जिसमें वर्ष 2013 में अवैध मादक पदार्थ 800 ग्राम गाँजा रखे मिलने,वर्ष 2015 में जहरीली शराब रखे मिलने,वर्ष 2019 में भारी मात्रा में कुल 55 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब रखे मिलने एवं 23 प्रकरण अवैध शराब रखे मिलने के शामिल है ।
▶ अवैध मादक पदार्थ के व्यापार में लिप्त आरोपी को अभिरक्षा में लेने में इनकी रही मुख्य भूमिकाः- एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी, उप निरीक्षक मनीषा लिल्हारे, उप निरीक्षक वर्षा धाकड़ का विशेष योगदान रहा एवं संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे, प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल, वरिष्ठ आरक्षक अखिलेश पटेल, आरक्षक बालकिशन रघुवंशी, दिनेश पटेल, सुजीत बागरी, आकाश बारोलिया, कृष्णकांत गोपाले,गीता अग्रवाल, नेहा पटेल की सराहनीय भूमिका रही।