
ग्रीष्मावकाश की समाप्ति के बाद नवीन सत्र हेतु विद्यालय में विद्यार्थियों के आगमन का उत्सव पूरे जोशोखरोश से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजन और वंदना से आरंभ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अभिभावकों और विद्यार्थियों का स्वागत संस्था प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा , प्रधानपाठक सरदार सिंह राजपूत एवं भाईजी चौधरी द्वारा तिलक लगाकर पुष्पहारों से किया गया। कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक मनोहर सिंह पटेल द्वारा स्कूल चले हम अभियान की मुख्य गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरांत संस्था प्राचार्य द्वारा सी एम राइज विद्यालय से अभिभावकों के निरंतर जुड़ाव पर विस्तृत बातें बताई और अभिभावकों को कम से कम माह में एक बार विद्यालय आकर अपने बच्चों की उपलब्धियों अथवा कमियों पर जानकारी लेने हेतु प्रेरित किया गया।माननीय शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के अभिभावकों के नाम संदेश का वाचन चंद्रशेखर बसेडिया द्वारा किया गया। अपने धन्यवाद भाषण में शिक्षक भानुप्रताप राजपूत ने सी एम राइज विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा नवीन निर्माणाधीन भवन सम्बंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन मनीष शंकर तिवारी ने किया। इस अवसर पर अभिभावकों मीना चौकसे, रामकली बाई, शिवकुमार रजक, सोमराज ठाकुर, वाहिद शाह, राजाराम बघेल, श्यामलाल अहिरवार, संतोष कुमार, जगदीश अहिरवार, महंत दादा भगतदास जी, सियाराम प्रजापति एवं शिक्षकों में अखिलेश मेहरा, रूपसिंह कुशवाहा, भागीरथ प्रसाद, ओम जी कौरव, पूनम बसेडिया, अर्चना तिवारी, मोनिका राय, रत्ना राजपूत, विद्या विश्वकर्मा, लालसिंह लोधी, सत्यवती कौरव, आरती पटेल आदि उपस्थित रहे।