मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
दिनांक 03.06.2024
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर साईबर सेल को बड़ी सफलता, लगभग 8 लाख 50 हजार मूल्य के 50 गुम मोबाईल तलाशे, धारकों को सौपे गए उनके मोबाईल, धारकों के गुम मोबाईल प्राप्त होने पर उनके चेहरे पाए आयी खुशी, साईबर फ्राड एवं अपराधों से बचाव हेतु आमजनों को दी गयी समझाईस।
➡ उल्लेखनीय है कि जिला अंतर्गत मोबाईल धारकों के मोबाईल गुम होनें के प्राप्त आवेदनों एवं सूचना पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर श्री अमित कुमार के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में साईबर सेल के अधिकारी एवं कर्मचारियों की विशेष टीम गठित की जाकर गुम मोबाईलों के तलाश एवं पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था।
➡ साईबर सेल की गठित टीम द्वारा तकनीकी माध्यमों से गुम मोबाईलों की पतासाजी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप लगभग 8 लाख 50 हजार मूल्य के 50 गुम मोबाईल वरामद करनें में सफलता प्राप्त की गयी है। उक्त गुम मोबाईलों को विभिन्न स्थानों से वरामद किया गया है। उक्त मोबाईल की वरामदगी हेतु भी विशेष टीमों का गठन किया गया था। उक्त सभी वरामद 50 मोबाईलों को पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार एवं साईबर पुलिस टीम द्वारा संबंधित मोबाईल धारकों को सौपे गये है। मोबाईल धारको द्वारा उनके गुम मोबाईल वापस मिलनें पर उनके चेहरे खुशी से खिल गए एवं उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया जाकर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही की सराहना की गयी है।
➡ साईबर अपराधों की जागरूकता हेतु आयोजित किया गया शिविर :- पुलिस कंट्रोल रूम नरसिंहपुर साईबर फ्राड एवं अपराधों की जागरूकता के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया, साईबर सेल प्रभारी उनि अनिल अजमेरिया, महिला आरक्षक सुप्रिया गोहिया एवं आरक्षक राकेश कुमार द्वारा आमजनों को साईबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गयी।
सायबर मित्र की सलाह मानियें।
सायबर अपराध के प्रति सजग और जानकार बनें, और सायबर अपराध से सुरक्षित रहें।
सायबर अपराध की शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थानें या www.cybercrime.gov.in या साइबर क्राइम हेल्प लाइन टोल फ्री नम्ब र 1930 पर करें। अथवा साइबर हेल्पइलाइन नम्बनर नरसिंहपुर 7587610186 पर सम्पइर्क करें।
➡ गुम मोबाईल की पतासाजी में मुख्य भूमिका :- साईबर सेल प्रभारी उनि अनिल अजमेरिया, महिला आरक्षक सुप्रिया गोहिया एवं आरक्षक राकेश कुमार की मुख्य भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरूष्कृत किया गया है
Post Visitors:37