
बिजली की समस्या से साईं खेड़ा की जनता त्रस्त है वहीं स्टेट हाईवे 44 पर स्थित आर सी मेरिज गार्डन के सामने 11 केवी के टूटे खंबे पर लटके हैं तार कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है मेरिज गार्डन में शादी विवाह के समय यहां जनसमूह एवं बच्चों की आवाजाही अधिक होती है तथा वैवाहिक कार्यक्रम करने वालों के वाहन भी खड़े रहते हैं जहां मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अटल ज्योति योजना के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र को 24 घंटे बिजली देने का आम जनता से वादा किया है जिस वादे की धज्जियां साईं खेड़ा के बिजली विभाग ने उड़ा रखी हैं इतनी भीषण गर्मी में आम जनता त्रस्त है मध्य प्रदेश सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया परंतु साईं खेड़ा में कभी भी सतत 24 घंटे बिजली नहीं रही । क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बहुत बार ज्ञापन देने के बाद भी साईं खेड़ा नगर की स्थिति जस की तस बनी है बीसियों साल पुराने तार लटके हुए है यह तार सदैव टूटते रहते हैं इन तार टूटने के कारण घंटों लाइन बंद रहती है