अफजलगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के निर्देश पर पुलिस द्वारा कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। एसपी अभिषेक झा के आदेश पर थानाध्यक्ष योगेश चौधरी के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष योगेश चौधरी ने बताया कि गांव शिवपुरी को जाने वाले रास्ते के जंगल से एक व्यक्ति को अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने के दौरान पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संदीप उर्फ गोपी पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव भोगपुर थाना बढ़ापुर बताया आरोपी के पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कि गई। इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल राहुल कुमार तथा कांस्टेबल अभिषेक ढाका आदि मौजूद रहे।
Post Visitors:30
Related Stories
October 26, 2024