पूर्व सैनिक पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। पूर्व सैनिक व गुलदार के बीच संघर्ष में गुलदार की मौत
अफजलगढ़। थाना क्षेत्र के गांव भिक्कावाला जंगल में गुलदार ने खेत पर काम कर रहे पूर्व सैनिक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया पूर्व सैनिक व गुलदार के संघर्ष में गुलदार की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल पूर्व सैनिक को परिजनों ने काशीपुर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को देर शाम साढ़े पांच बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव भिक्कावाला के जंगल में पूर्व सैनिक टेकबीर सिंह उम्र 60 वर्ष के खेतों में खड़ी धान की फसल की कटाई हो रही थी कि अचानक खेत के पास स्थित एक नाले में उगी झाड़ियों से निकले गुलदार ने अचानक पूर्व सैनिक टेकबीर सिंह पर हमला कर दिया अचानक हुए हमला से पूर्व सैनिक नीचे जमीन पर गिर गया और गुलदार का सामना करना लगा पूर्व सैनिक के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे है। किसानों ने लाठी डंडों से बामुश्किल गुलदार के चुंगल से पूर्व सैनिक को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन गुलदार ने पूर्व सैनिक को घसीटने शुरू कर दिया जिसपर पूर्व सैनिक लगातार गुलदार से पांच मिनट तक संघर्ष करता अकेला दिखाई दिया और किसानों ने गुलदार से बामुश्किल पूर्व सैनिक को बचा लिया पूर्व सैनिक गुलदार के आपसी संघर्ष में गुलदार की मौके पर मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल पूर्व सैनिक को उसके परिजनों द्वारा काशीपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वही टेकबीर सिंह नेगी थल सेना में रिटायर्ड फौजी थे। जो रिटायर्ड होकर गांव भिक्कावाला में अपने खेतों पर किसानी कर रहे थे। मौके पर पहुंचे वन विभाग के वन दरोगा सुनील कुमार राजौरा ने बताया कि मृतक गुलदार नर मादा की उम्र चार से पांच साल बताई जा रही है। घटना के बारे में ग्रामीणों से जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर गुलदार के शवको कब्जे में ले लिया है।