बिजनौर में सप्लाई को जा रहा सड़ा हुआ कीड़े पड़ा मांस पकड़ा गया.. कैराना से 3 गाड़ियां भरकर ले जाया जा रहा था मीट
UP के बिजनौर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान तीन गाड़ियों में भरा भैंसो का 3800 KG कीड़े पड़ा व सड़ा हुआ मांस पकड़ा। यह मीट कैराना की फैक्ट्री से बिजनौर सप्लाई के लिए जा रहा था।
अभिहीत अधिकारी नादिर अली ने बताया कि नजीबाबाद के जाब्तागंज निवासी मोहम्मद शकील पुत्र मोहम्मद सईद की गाड़ी से 1500 किलोग्राम मीट, स्योहारा के गांव मंगलखेड़ा निवासी मोहम्मद साहिल पुत्र नसीम अहमद की गाड़ी से 1800 किलोग्राम, जाब्तागंज निवासी वसीम अहमद पुत्र नफीस अहमद की गाड़ी से 500 किलोग्राम मीट बरामद हुआ। गाड़ी में मीट का रखरखाव ठीक नहीं था। मीट से दुर्गंध आ रही थी। मीट में मक्खी और कीड़े भी थे। किसी भी गाडी में रेफ्रिजरेटर नहीं था।सारा मांस नष्ट करा दिया गया है।