संवाददाता रामबगस मेहरा
पिपरिया विधानसभा के विधायक ठाकुरदास नागवंशी के नेतृत्व में पिपरिया विधानसभा से प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नागपुर उत्तर विधानसभा चुनाव मे बहा रहे हैं पसीना जिसमे युवा मोर्चा अध्यक्ष पलाश शुक्ला राहुल सरकार , महामंत्री वीरेंद्र पटेल , अशोक बड़कुर , शशिकांत लोधी बड्डू पुरबिया सानू विश्वकर्मा सुनील रघुवंशी महाराष्ट्र के नागपुर की उत्तर विधानसभा में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है । जिनके सारथी बने क्षेत्र के विधायक ठाकुर दास नागवंशी के नेतृत्व में उत्तर नागपुर विधानसभा में जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे है इन पिपरिया विधानसभा के युवाओं को अलग अलग क्षेत्र का प्रभार दिया गया और ये युवा साथी अपने क्षेत्र प्रभाग मे पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मिल कर भाजपा का प्रचार कर रहे है ये युवा साथी अपने प्रभाग क्षेत्र में घर घर पहुंच रहे है ।