अफजलगढ़। पुलिस ने पाक्सो एक्ट के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, जिसने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील विडियो बनाने और वाइरल कर दी थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। थानाध्यक्ष योगेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पाक्सो एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी हुसैन पुत्र जाहिद निवासी मौहल्ला नेजो सराय कस्बा व थाना अफजलगढ़ को मुखबिर की सूचना पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने सहित अश्लील वीडियो बनाकर वाइरल कर देने के आरोप में वांछित आरोपी हुसैन पुत्र जाहिद निवासी मौहल्ला नेजो सराय कस्बा व थाना अफजलगढ़ को गिरफ्तार कर चालान किया। इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार तथा हेड कांस्टेबल बाबू सिंह आदि उपस्थित रहे।
Post Visitors:31
Related Stories
December 4, 2024