रिपोर्ट विपुल मित्तल
लॉकेशन : नालागढ़
बाइट: अनुपमा (शिकायतकर्ता)
बाइट:राजेश( शिकायतकर्ता)
बाइट:एन. आर. Negi (सीडीपीओ, नालागढ़ )
नालागढ़ के मितियाँ में जाली आय का प्रमाण पत्र बनाकर आंगनबाड़ी केंद्र मीतियों में नौकरी लेने का लगा गंभीर आरोप
गांव के लोगों ने एसडीएम को शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
एंकर : नालागढ़ के तहत मितियाँ में जाली आय का प्रमाण पत्र बनाकर आंगनबाड़ी केंद्र मीतियों में सहायक पद की नौकरी लेने का गंभीर आरोप लगाया जा रहा है आपको बता दे कि गांव के ही कुछ लोगों ने एसडीएम नालागढ़ को इस बाबत शिकायत कर कार्रवाई की मांग उठाई और कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र मितियाँ में सहायक पद के लिए पोस्ट निकाली गई थी जिसको लेकर गांव की कई महिलाओं ने आवेदन भरे थे लेकिन एक महिला ने जाली आय का प्रमाण पत्र बनाकर इस नौकरी को हासिल किया है और अब उन्होंने एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से शिकायत कर इस पूरे मामले में प्रशासन को अवगत करवाया गया है कि उनके पास 32 बीघा से ज्यादा जमीन है और वह महिला गरीबी रेखा से काफी ऊपर है और उनकी आय भी एक लाख से ज्यादा है जिसके चलते वह इस नौकरी लेने के लिए लीजिबल नहीं है उन्होंने एसडीएम नालागढ़ से इस पूरे मामले की जांच करने के बाद उन्हें नौकरी से हटाने की गुहार लगाई है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए सीडीपीओ नालागढ़ ने कहा है कि जिनको भी विभाग की ओर से सहायक पद के लिए नियुक्त किया गया है उनको आय प्रमाण पत्र और डॉक्यूमेंट देखने के बाद ही नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को आय के प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति है तो वह रेवेन्यू डिपार्टमेंट से इसकी जांच करवा सकते हैं।