रिपोर्ट विपुल मित्तल
बाइट विक्रम ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष इंटक
बाइट 3 कामगार
10 से 15 सालों से कर रहे है कंपनी में काम अब बिना परमिशन किया जा रहा दूसरी जगह ट्रांसफ़र
बद्दी में अब उद्योग या तो पलायन कर रहे है या फिर अपने कामगारों को दूसरी स्टेट में ट्रांसफ़र कर रहे है ऐसा ही एक मामला
बद्दी में स्तिथ गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिंटेड कंपनी में सामने आया है जहां कंपनी के कामगारों ने गाते के बाहर धरना प्रदर्शन किया उनका कहना है की कामगारों को दूसरी स्टेट में बिना इजाज़त के ट्रांसफ़र किया जा रहा है जबकि सारे लोग दीपावली मना रहे थे और हमे ट्रांसफ़र किया जा रहा था
कामगारों का कहना है की वह इस कंपनी में पिछले कई वर्षों से काम कर रहे है और जो कामगार जाना नहीं चाहते मैनेजर उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है और कामगार को तंग किया जा रहा है जिससे सभी कामगार दुखी है उन्होंने कहा की वह सब यहाँ अपना परिवार पाल रहे है और दूसरी कंपनी में जाना नहीं चाहते परंतु उनको मानसिक रूप से प्रत्यारित किया जा रहा है अगर कामगारों को ऐसे ही तंग किया जाएगा तो हम गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे
इंटक के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने कहा की कामगारों के साथ जो जुल्म हो रहा है वो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मैनेजमेंट के साथ बात करके इनका हल निकाला जाएगा
लेबर इंस्पेक्टर अमित ठाकुर से जब फ़ोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा की 12 तारीक को दोनों पार्टीज़ को बुलाया है ताकि कोई हल निकल सके