रिपोर्ट मोहम्मद नसीम बाराबंकी
सुबेहा बाराबंकी
खुली शौच मुक्त करने के उद्देश्य से पंचायत में लाखो रुपए खर्च कर बनाए गए सामुदायिक शौचालय शो पीस बनकर रह गए हैं।शौचालय का संचालन नहीं हो रहा है इसमें ताले लटक रहे हैं जिससे ग्रामीण इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और खुली शौच करने के लिए विवश है।ताजा मामला विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत शरीफाबाद का है यहां पर ग्रामीणों की सुविधा हेतु लाखो रुपए की लगत से सामुदायिक शौचालय बनाया गया है। शौचालय का संचालन हो रहा या नहीं बुधवार को पहुंचकर जायजा लिया गया तो इसमें ताला लटक रहा था शौचालय के टैंक पर ढक्कन तक नहीं नजर आए टैंक खुले पड़े थे।टायलेट से टैंक को जलनिकासी के लिए डाली गई पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व प्रधान के कार्यकाल में शौचालय बना था मुश्किल से दो चार हफ्ते भले ही इसका ताला खुला हो इसके बाद से हमेशा ही ताला लगा रहता है कोई कर्मचारी भी इसकी देखरेख करने नहीं आता है। आलम यह है कि देखरेख के अभाव में भवन की फर्श भी जगह जगह से टूटती जा रही है।शौचालय में ताला लगा होने की वजह से इसका उपयोग नहीं कर पा रहे मजबूरन खुली शौच करना पड़ता है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि जब शौचालय में ताला ही लगाना है तो इससे बनवाने का कोई मतलब नहीं बनता सिर्फ सरकारी पैसे की बर्बादी की गई है। वहीं इस संबंध में एडीओ पंचायत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शौचालय का संचालन क्यों नहीं हो रहा है भुगतान हुआ या नहीं इसको दिखवाते है मामले की जांच कर विभागीय कार्यवाही की जायेगी ।