मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा चयनित नवांकुर संस्थाओ द्वारा आयोजित श्रीमद् गीता भागवत जयंती महोत्सव पखवाड़ा का शुभारंभ।
रिपोर्ट रामबगस मेहरा
—————— मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के दिशा निर्देशों पर चयनित नवांकुर संस्थाओं द्वारा आयोजित श्रीमद् गीता भागवत महोत्सव कार्यक्रम में एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू भी के छात्र-छात्राएं समाजसेवियों की उपस्थिति में किया अतिथि परिचय मैटर धर्मेंद्र शर्मा ने करते हुए नवीन कॉलेज बनखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप शास्त्री जी थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर समाजसेवी बालमुकुंद साहू केसरी नामदेव जितेंद्र भार्गव श्रीमती रेखा गिरी गोस्वामी ब्लॉक समन्व मुकेश सोलंकी मां नर्मदा ग्राम विकास समिति अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद मेहरा किन्नर थर्ड जेंडर माया मौसी सीमा मौसी भागीरथ कुशवाहा तुलसीराम कहार मैटर धर्मेंद्र शर्मा मकरन सिंह कुशवाहा रितेश कुशवाहा श्रीमती सोनू तिवारी सुरेंद्र मौर्य की उपस्थिति में मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप जलाकर अतिथियों का स्वागत किया मुख्य वक्ता के रूप में पंडित प्रदीप शास्त्री द्वारा अपने मुखारविंद से अध्याय 12 पाठ का वाचन करते हुए कहा आज भौतिकवादी युग में मनुष्यों को आध्यात्मिक ज्ञान की आवश्यकता है श्री कृष्ण भगवान और अर्जुन के विषय पर जोर डालते हुए सत्य की जीत बताई अहंकार का नाश होता है समाजसेवी जितेंद्र भार्गव ने बताया कि युद्ध में धर्म की विजय होती है अधर्म का नाश होता है टी आई सुधाकर बारस्कर ने कहा कि आज हर घर में बच्चों को गीता जी से अवगत कराने की आवश्यकता है थर्ड जेंडर किन्नर माया मौसी ने सभी का अभिवादन करते हुए भगवान श्री कृष्ण को याद करते हुए कहां की हमें पहला मौका मंच पर मानसम्मान मिला है इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद थर्ड जेंडर किन्नर सीमा मौसी ने कहा कि आपके द्वारा जो हमें प्यार मिला हम उसके आभारी हैं बताया कि हम सभी की रिटर्न टिकट तो कंफर्म हो चुकी है इसे कोई भी ताकत कैंसिल नहीं कर सकती इस बचे हुए सफर को ईमानदारी से प्रसन्न मुद्रा में यात्रा करें मां नर्मदा ग्राम विकास समिति अध्यक्ष लक्ष्मी मेहरा ने बताया कि विकासखंड बनखेड़ी को 5 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें 50 ग्रामों में समिति बनाकर 8 दिसंबर से 14 से दिसंबर तक श्रीमद् भागवत जयंती कार्यक्रम करना है जिसमें साप्ताहिक गीता अध्याय का पाठ समितियां के सदस्यों द्वारा किया जाएगा एवं श्रीमद् गीता भागवत पुस्तक वितरण की जाएगी समापन 15 दिसंबर को भव्य रूप से बनखेड़ी में किया जावेगा थर्ड जेंडर किन्नरो को एवं समाज से कटे हुए लोगों को समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़कर उनके अधिकारों से अवगत कराना समाज सेवी संस्थाओं का मुख्य लक्ष्य है