
रिपोर्ट मोहम्मद नसीम बाराबंकी
हैदरगढ़ बाराबंकी … तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र में 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों और विद्यालयों में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए गए। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के कार्यकर्ताओं द्वारा गेरावा गांव में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया ।जिला अध्यक्ष विधि चंद यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी ।देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन वृत्तांत पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर कई ग्रामीणों ने संगठन की सदस्यता भी ग्रहण की। इस मौके संगठन मंत्री प्रवीण सिंह, देवी बक्स सिंह, शमशाद अहमद , नौशाद अहमद शत्रोहन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी कड़ी में कस्बा सुबेहा के पलिहारन पुरवा में भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के कार्यालय पर ब्लाक अध्यक्ष गंगाराम रावत द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया
इस समारोह में युवा प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र रावत ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में भारतीय संविधान की विशेषताओं पर चर्चा की गई और किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के आखिर में ब्लाक अध्यक्ष गंगाराम रावत ने मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला महासचिव दिनेश कुमार रावत , जिला मीडिया प्रभारी रामबरन यादव, नदीम अहमद , वीरेंद्र कुमार, बेचुलाल यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी कड़ी में प्राथमिक विद्यालय सुबेहा प्रथम में सभासद रिजवान खान और इंचार्ज प्रधानाध्यापक अमरेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया इस मौके पर चौधरी हुमायूं हुसैन, शिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव , सरवर , जहीर हाफिज जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।