कानड़ :- बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़ मे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर आगर ब्लॉक के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो द्वारा काली पट्टी बांधकर कार्यस्थल पर कार्य करते हुए जनसमर्थन प्राप्त किया । संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगो जिसमे केबिनेट द्वारा पारित 5 जून 2018 कि नीति लागू करे और निष्कासित व आउटसोर्स कर्मचारियो कि वापसी क़ो लेकर 10 मई से 19 मई तक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे उक्त दिनांक तक भी यदि सरकार द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयो कि मांगे नही मानी जाती है तो संघ 20 मई 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे । उक्त हड़ताल के दौरान मरीजो क़ो होने वाली असुविधा के लिए शाशन जिम्मेदार होगा । संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो के चरणबद्ध आंदोलन मे श्री मनीष शर्मा जिलाध्यक्ष संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो संघ , गोविंद पाटीदार ब्लॉक अध्यक्ष श्री महेश भीलाला ब्लॉक सचिव , डाक्टर विनोद सागरीया , डाक्टर साजिद खान , श्री तुषार हरने , श्री लोकेंद्र चौधरी , श्री विष्णु पंवार , श्रीमती सीमा चौहान , श्रीमती सरोज कौशल , अर्चना डोंगरे कोषाध्यक्ष , मांगी मालवीय , दीपिका गेहलोत , छाया वर्मा , मोनिका तूरकर , कुशाल देवड़ा , गरिमा मेहर आदि सम्मिलित रहे ।
