कानड़ से संवाददाता गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट
कानड़ :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एसएस मालवीय के निर्देश अनुसार एवं डॉ यशवंत नायक ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के मार्गदर्शन में गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़ में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया l जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड में पदस्थ स्टाफ नर्स श्रीमती अनीता सोनी ,श्रीमती मालती नागले , भावना बामणिया श्री मनीष शर्मा का डॉ अर्पित जैन, डॉ कृष्ण वर्मा, श्री भगवान सिंह बी ई ई, श्री गोविंद पाटीदार, तूफान सिंह, सचिन सूर्यवंशी इत्यादि के द्वारा पुष्पमाला पहना कर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया lडॉ अर्पित जैन के द्वारा बताया गया कि कोरना काल में हम सब जब बीमार थे और हमारे करीबी लोग मौत के करीब के थे तब निस्वार्थ भाव से अपनी जान की परवाह किए बगैर जो घंटों हमारे सेवा में लगे रहते थे l रोगी के स्वास्थ्य के लिए एक डॉक्टर की भूमिका महत्वपूर्ण है लेकिन हेल्थ सेक्टर में डॉक्टर के साथ नर्स की भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है