बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बीते साल अब तक तमाम बार धमकी मिल चुकी हैं। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सलमान खान को बीते दिनों धमकी मिली थी कि उनका सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल कर दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने राजस्थान के शख्स को गिरफ्तार किया है। हालांकि, ये लॉरेंस बश्नोई गैंग का नहीं है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इसी शख्स ने सलमान खान को धमकी दी थी।
पुलिस ने जोधपुर से आरोपी को किया गिरफ्तार
सलमान खान को बीते दिनों ई-मेल से धमकी दी गई थी। इसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा तो इसकी जांच शुरू की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि सलमान खान को धमकी भरा मेल राजस्थान के जोधपुर से भेजा गया है। इसके आगे कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने कड़राम बिश्नोई पकड़ शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी भरा ई-मेल क्यों भेजा है और क्या सच में लॉरेंस विश्नोई गैंग से लेना-देना है या नहीं।