बिहार =कटिहार जिला के मुकुरिया, मदनपुर गांव के नन्हे बच्चे मोहम्मद शाफैन रेजा , पिता. मोहम्मद जैनुल आबेदीन ,दादा. मोहम्मद निजामुद्दीन गांव मदनपुर पोस्ट मुकुरिया ,थाना आजमनगर जिला. कटिहार, बिहार के यह नन्हे-मुन्ने बच्चे ने रमजान की पांचवा रोजे को रखकर अपनी जिंदगी के रोजे का आगाज किया। मोहम्मद शाफैन का उम्र रोजा रखने तक बताया जा रहा है कि
7 वर्ष 1 महीना 15 दिन है।
इससे पता यह चला कि अल्लाह ताला जिसे तौफीक देता है ।वही रोजा रख सकता है। अल्हम्दुलिल्लाह अल्लाह का बहुत बड़ा करम है ।शहरी समय.. 4 ;18 से लेकर 5:55 तक मोहम्मद शाफैन रेजा रोजे से रहा ।
घर के सभी अफराद मिलकर रोजा इफ्तार बहुत खुशी और धूमधाम से कराया। इन बच्चों पर बुजुर्गों का बहुत बड़ा दुआ है। मोहम्मद रेजा ने उम्मते मुस्लिमा को बता दिया कि रमजान के 30 रोजे फर्ज है। इसलिए जिस उम्मते मुस्लिमा पर रोजा फर्ज , सदका, फिरता, वाजिब है ।उन्हें हर हाल में अदा करनी चाहिए।
फकत दुआ का तालिब हूं मोहम्मद शाफैन रेजा आफाकी
Post Visitors:72
Related Stories
September 7, 2023