हरियाणा के झज्जर के एक गांव में पुलिस को एक नवजात बच्ची का शव एक नहर के किनारे चिपका हुआ मिला। नवजात बच्ची को कौन छोड़ कर गया है, इसको लेकर पुलिस की छानबीन जारी है। नवजात बच्ची के गले के पास एक धागानुमा रस्सी भी मिली है। आशंका है कि किसी ने अपना गुनाह छिपाने के लिए नवजात बच्ची को गला घोंटकर मार डाला। बच्ची की मौत की तह तक जाने के लिए पुलिस क्षेत्र के गांवों की गर्भवती महिलाओं की जानकारी जुटाएगी। साल्हावास थाने से जांच अधिकारी एसआई रामपाल ने बताया कि उन्हें रोहित ने सूचना दी थी कि अकेहड़ी मदनपुर पम्प हाऊस पर नहर किनारे एक नवजात बच्ची का शव किनारे पर चिपका हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी हासिल करने के साथ-साथ मौके पर सबूत जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर उसका झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम भी कराया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Visitors:64