मध्यप्रदेश नरसिंहपुर दीपक अग्रवाल
सालीचौका-सालीचौका नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 में आज प्रशासन ने प्रोजेक्ट निदान शिविर लगाया जिसमें विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु विभिन्न विभागों के काउंटर लगाए गए शिविर में आज बड़ी संख्या में हितग्राही अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे हालाकि आज जनता को कलेक्टर रोहित सिंह का बहुत इंतजार करना पड़ा उनकी गैरमौजूदगी में एसडीएम सृष्टि देशमुख ने लोगों की समस्याएं सुनी अपने निर्धारित समय से लेट आए नरसिंहपुर कलेक्टर ने जब जनता दरबार लगाया सभी शिकायत कर्ताओं की शिकायत कलेक्टर ने वारी वारी से सुनी
कार्यवाही
वहीं सालीचौका नगर परिषद के सभी वार्डो से भारी शिकायतें और लापरवाही अनियमितताओं की शिकायतें कलेक्टर को प्राप्त हुई तत्काल नरसिंहपुर कलेक्टर ने मौके पर ही सीएमओ राजीव लोचन कटारे को कारण बताओ नोटिस , इंजीनियर और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों पर भी कार्यवाही करने की बात की गई जिसमें विधुत व्यवस्था में प्रकाश द्वारा लापरवाही बरती गई वही साफ सफाई में कमलेश वेतन भोगी ने लापरवाही की सभी पर कार्यवाही की गई नगर परिषद के अंतर्गत सभी बिगड़े हैंडपंप को आज र
