अफजलगढ़। पुलिस ने अलग अलग मामलों में आपसी कहासुनी करने के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन लोगों का शांति भंग की आशंका में चालान किया। शुक्रवार को गांव कासमपुरगढ़ी निवासी नईम पुत्र समीम व समीम पुत्र मुन्ने तथा गांव शाहपुर जमाल निवासी हरीराज पुत्र झंडू सिंह को आपसी कहासुनी के मामले में पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति भंग की आशंका में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया।
Post Visitors:81