हुसैनगंज फतेहपुर यूपी
IED-UL-FITR KHAAS
VIDEO
video
आज शनिवार को हुसैनगंज कस्बे व आसपास के गांव में मनाया गया ईद उल फितर का त्योहार!
बड़े शांतिपूर्वक ढंग से हुसैनगंज कस्बे के ईदगाह में सुबह 8 बजे अदा की गई ईद की नमाज!
देश में अमन चैन तरक्की और खुशहाली के लिए मांगी गई दुआ!
हुसैनगंज फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में आज ईद का त्यौहार बड़े ही शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जा रहा है, कल शुक्रवार देर शाम को ईद का चांद देखे जाने के बाद आज पूरे मुल्क में ईद का त्यौहार मनाए जाने की घोषणा के बाद लोग हंसी-खुशी गले मिलकर एक दूसरे को ईद के त्यौहार की मुबारकबाद दे रहे हैं! आज शनिवार सुबह से ही ईदगाह में लोगों का पहुंचना शुरू हुआ, रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चे भी ईदगाह पहुंचे! ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज सुबह 8:00 बजे संपन्न हुई, ईद की नमाज के बाद ईदगाह मैदान में पेश इमाम निहाल अहमद ने देश में अमन चैन, खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ मांगी, ईद की नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी, मालूम हो कि हुसैनगंज क्षेत्र के असनी, मानपुर, बड़ागांव, सिमौरा,गौरा चुरियारा, बेरागढ़ीवा,फर्शी, पहनी, आदि गांव के लोग ईद की नमाज पढ़ने के लिए हुसैनगंज ईदगाह पहुंचे! इसके अलावा भिटौरा, जमरावां, मकनपुर,महोई,मवई सहित कई अन्य गांवों में भी ईद की नमाज अदा की गई! सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल ईदगाह के बाहर मौजूद रहा!