यूपी के फतेहपुर जिले में वक्फ की बेशकीमती जमीन धोखाधड़ी से हथियाने का अतीक गैंग के सदस्यों पर आरोप लगा है। मामले की अधिवक्ता की पत्नी ने एसपी से कैंप कार्यालय में शिकायत की है।
फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सैयदवाड़ा मोहल्ला की रहने वाली कनीज फात्मा ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पति जफर हसन अधिवक्ता हैं। उनके बुजुर्गों ने वक्फ में वीआईपी रोड स्थित करोड़ों की जमीन दान दे रखी है। जब की वक्फ ही जमीन का मालिक है। पति के बड़े भाई सलीमुज्जफर थे, बुजुर्ग होने के कारण उनकी देखभाल के लिए दिल्ली के एक युवक को रखा गया था। वह अतीक गैंग के सदस्य से जुड़े एक भूमाफिया के संपर्क में आ गया। साजिश के तहत वक्फ की संपत्ति का सलीमुज्जफर से 31 अक्तूबर 2022 को कूटरचित बैनामा करा लिया गया। बैनामा की करीब एक करोड़ की रकम का भुगतान भी सलीमुज्जफर के खाते में नहीं किया गया और संदिग्ध हालात में 21 मार्च 2023 की रात सलीमुज्जफर की मौत हो गई। उनकी हत्या का शक होने पर मौत के बारे में युवक से जानने का प्रयास किया गया। तभी भूमाफिया आठ अप्रैल को घर आया। परिवार को एससी-एसटी के मुकदमे में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी। एसपी से वक्फ जमीन का कूटचरित बैनामे और धमकी मिलने की 11 अप्रैल को शिकायत की गई जिसमे सलीमुज्जफर की बंदूक चोरी का आरोप लगाया है। जबकि बंदूक सरेंडर का पहले से प्रार्थना पत्र डीएम कार्यालय में दिया जा चुका है। महिला ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और भूमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग की है।