तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम मिलु पारा में युवती की पेड़ में मिली झूलती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी दहशत फैल गई है ।
मृतक आरती टोप्पो उम्र 19 वर्ष पिता मैथुस टोप्पो ग्राम प्रेम नगर उरबा निवासी ने महुआ के पेड़ में लटक कर अज्ञात कारणों से खुद खुशी कर ली । थाना को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
Post Visitors:98