नई दिल्ली | बिहार से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है, यहां एक 40 साल के व्यक्ति ने 11 साल की बच्ची से शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि बच्ची की मां ने व्यक्ति से पैसे उधार लिए थे। पैसे ना चुका पाने के कारण व्यक्ति ने महिला के 11 साल की बच्ची के साथ शादी कर ली है। अब इस मामले को लेकर की खूब चर्चा हो रही है और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है।
जानकारी के मुताबिक़, महिला ने 2 लाख रूपये का कर्ज लिया था। गरीबी के कारण वह कर्ज वापस नहीं कर पा रहे थे। इसके बदले 40 साल के व्यक्ति ने महिला की 11 साल की बच्ची से शादी कर ली और उसे अपने घर में रखा हुआ है। चर्चा इस बात की हो रही है कि व्यक्ति कभी कहता है कि उससे गलती हुई है, सजा भुगतने के लिए तैयार है तो कभी महिला को धमकी देता है। घटना बिहार के सीवान जिले की बताई जा रही है। वहीं बच्ची का कहना है कि कर्ज के कारण उसकी मां ने ही उसे आरोपी व्यक्ति के यहां रहने के लिए कहा था। उसे कर्ज के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। मां का आरोप है कि पढ़ाने के नाम पर आरोपी ने बच्ची को अपने पास रखने की बात कही थी लेकिन अब उसने शादी कर ली है। ताजा खबर के मुताबिक, बच्ची और आरोपी व्यक्ति को पुलिस अपने साथ लेकर गई है। वहीं बच्ची का कहना है कि आरोपी व्यक्ति के साथ ही रहना चाहती है, वह अपनी मां के साथ नहीं रहना चाहती है। आरोपी की पत्नी का कहना है कि दोनों ने जो भी किया है, अपनी पसंद से किया है। आरोपी व्यक्ति ने कहा है कि बच्ची की मां ने ही कहा था कि बच्चों को अपने पास रखो और शादी कर लो। मैंने कहा था कि आज मेरे पैसे के लिए मेरे पास हो, कल किसी और के पास रहोगी, इस तरह बच्ची की जिन्दगी खराब हो जाएगी तो मैंने उसे अपने पास ही रख लिया। हालांकि इस मामले पर विवाद अधिक बढ़ता देख पुलिस ने आरोपी व्यक्ति और बच्ची दोनों को अपने साथ लेकर गई है। सोशल मीडिया पर दोनों के बयान के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बच्ची सिन्दूर लगाये हुए दिखाई दे रही है। वहीं बच्ची ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा है कि उसके साथ कुछ गलत नहीं हुआ है।