
गाडरवारा । बीते दिनों नगर से मक्का मदीना हज उमरा करने के लिए बीजासेन वार्ड निवासी शेख मतीन मुल्लाजी एवं उनके बेटे आरिज खान उमरा करने गए हुए थे , गरीब रथ एक्सप्रेस से मंगलवार की रात्रि में उनका नगर आगमन हुआ, रेलवे स्टेशन पहुंचकर उनके शुभचिंतकों ने गर्मजोशी के साथ पुष्प मालाओं से स्वागत किया । मक्का मदीने की जियारत 15 दिवसीय यात्रा के बाद उमरा करने वालों से मिलने वालों का सिलसिला जारी है लोग उनके घर पहुंचकर मुबारकबाद देते हुए उनका दिली इस्तकबाल कर रहे हैं । रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्वागत करने वालों में मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष मुजीब खान गरीब नवाज चौकी के गद्दी नशीन शेख रहीम गुड्डू राहुल सोनी सहित अनेकों लोग प्रमुख थे ।
Post Visitors:27