
गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था का लिया जायजा
नरसिंहपुर/ नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत जन चौपाल लगाकर गणमान्य नागरिकों के साथ की गयी बैठक, में कानून व्यवस्था एवं पुलिस से संबंधित मामलों पर की विस्तृत चर्चा, की उसके बाद क्षेत्र का भ्रमण किया
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा आज दिनांक 01 जून 2023 को थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत के अंतर्गत जन चौपाल लगाकर स्थानीय गणमान्य नागरिकों से रूबरू होकर चर्चा की। जन चौपाल में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा तेन्दूखेडा क्षेत्र में कानून व्यवस्था, यातायात व पुलिस से संबंधित मामलों पर खुल कर चर्चा की गयी एवं सूचनाओं का आदान प्रदान कर स्थानीय लोगों से पुलिस की कार्यशैली के संबंध में जानकारी की गयी साथ ही शिकायतें भी सुनी
बैठक में राजस्व विभाग, नगरपालिका एवं पुलिस विभाग के अधिकारी रहे मोजूद
- आयोजित बैठक में एसडीएम संधमित्रा गौतम, एसडीओपी सचि पाठक, तहसीलदार पारूल जैन, नगरपालिका अध्यक्ष विष्णू शर्मा, उपाध्यक्ष लालचंद पटैल एवं बडी संख्या में गाणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे साथ ही थाना प्रभारी तेन्दूखेडा निरीक्षक श्रंगेस राजपूत एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
*अरूण श्रीवास्तव दिल्ली क़ाइम नेशनल न्यूज़ नरसिहपुर की रिपोर्ट
*