गाडरवारा। गत दिवस जनपद शिक्षा केंद्र चीचली में विकासखंड अधीनस्थ समस्त अशासकीय शालाओं के प्राचार्य, प्रधानपाठक, संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटेल ने आरटीई के तहत 25 प्रतिशत निशुल्क प्रवेशित बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति 2022-23 के प्रपोजल से संबंधित दिशा निर्देश दिए। उनके द्वारा नवीन सत्र से संबंधित विभिन्न सुझाव यथा शाला प्रवेश उत्सव, समस्त बच्चों की मैपिंग, प्रोफाइल अपडेशन संबंधित बात कही गई। अशासकीय विद्यालयों में छात्र परिवहन संबंधित वाहनो के बीमा तथा रख रखाव, वाहनों में नियुक्त कर्मचारियों के आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, उनकी समस्त जानकारी तथा वर्तमान सत्र में निर्धारित पाठ्य पुस्तकों एवं छात्रों द्वारा ली जाने वाली कक्षावार शालेय शुल्क की सूची 30 जून तक जनपद शिक्षा केंद्र चीचली में जमा करने संबंधी निर्देश दिए गए। बैठक में विकास अकादमिक समन्वयक अरुण दुबे एवं एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव द्वारा सभी शालाओं में नियुक्त नोडल अधिकारियों से संबंधित चर्चा की। इस प्रशिक्षण में सत्यम ताम्रकार, अजय नामदेव, अनूप पालीवाल, संजय सोनी सहित सभी अशासकीय शालाओं के प्रधानपाठकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी। यह प्रशिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन एवं जिला परियोजना समन्वयक नरसिंहपुर के निर्देशन में आयोजित किया गया
Post Visitors:73
Related Stories
October 31, 2024