गुजरात प्रदेश में अटल भारत सम्मान फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर लंबे वक्त से चल रही अटकने अब खत्म हो गई हैं. अटल भारत सम्मान फाउंडेशन ने राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया है. अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम राणावत द्वारा जारी किया गया नियुक्ति पत्र संगठन ने गुजरात की कमान आशुतोष के शर्मा (Ashutosh k Sharma) को दी है.
इस अवसर पर भाजपा ने गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री सीआर पाटील गुजरात सरकार के गृह मंत्री श्री हर्ष संघवी एवं गुजरात सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रदीप परमार और कर्णावती महानगर के मंत्री श्री भूषण भट्ट ने दूरभाष के जरिए आशुतोष के शर्मा को शुभकामनाएं दीया
Post Visitors:125