रिपोर्टर –विशाल पांचाल
उज्जैन — 30 जुन को मक्सी रोड शंकरपुर मीटर परिक्षण के परिचालक [ दादा श्री दिलीप जी निगम ] के फील्ड व मीटर परिक्षण के 34 वर्ष पूर्ण हो जाने मीटर परिक्षण शंकरपुर पर सेवानिवृत्ति कार्यक्रम रखा गया, दिलीप जी निगम के स्वागत के लिए पुरे ओफिस के सभी कर्मचारियों ने गुब्बारे से सजाया गया सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने दिलीप जी निगम का पुष्प माला से स्वागत किया गया,,, व उपहार स्वरूप बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट की अधिकारी व सभी कर्मचारियों ने दादा को बहुत-बहुत बधाई,,व शुभकामनाएं दी बाबा महाकाल का आशीर्वाद सदा बना रहे दादा पर , इस शुभ अवसर पर दिलीप जी निगम दादा ने सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया ,,,इस खुशी के मौके पर सभी स्टाफ उपस्थित रहे,,,,
Post Visitors:48