ब्रेकिंग फतेहपुर
थाना गाजीपुर के सुकेती गांव का मानसिंह 25वर्ष पुत्र छेदीलाल पासवान शाम सात बजे छत पर डिस का केविल जोड़ रहा था अचानक तेज झटका लगा और छत पर ही गिर पड़ा, जिसे परिजन हॉस्पिटल ले गये, जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि उस समय विजली नहीं थी, हो सकता है आकाशीय विजली की कड़क से मौत हो गई हो, फिरहाल पुलिस को सूचित कर पोस्ट मार्टम कराने के लिये, परिजन कह रहें थे।
Post Visitors:185