

कांवड़ यात्रा में दिखा आस्था का सैलाब
गाडरवारा। गत दिवस श्रावण माह के दूसरे सोमवार को झिकौली माँ नर्मदा तट से शिवभक्तों ने माँ नर्मदा का जल कांवड़ में भरकर भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जो साईंखेड़ा दादा दरबार से होते हुए शाम को डमरू घाटी में जाकर समाप्त हुई। कांवड़ यात्रा के समापन पर शिवभक्तों ने भोलेनाथ का अभिषेक किया एवं हर हर महादेव के नारे लगाए। कांवड़ यात्रा का जगह जगह लोगो ने स्वागत किया खासतौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी स्वागत कर अनूठी मिसाल प्रस्तुत की
Post Visitors:219