

पिपरियासे चांदोन 18 किलोमीटर मार्ग एवं है साईं खेड़ा से चांदोन 17किलोमीटर मार्ग एवं साईखेड़ा में दूधी नदी पर सेतु का निर्माण शुरू हो जाए तो साईं खेड़ा से पिपरिया की दूरी घटकर 35 किलोमीटर रह जाएगी अभी यहां के आम नागरिकों विद्यार्थियों को 70 किलोमीटर का चक्कर लगाकर पिपरिया बनखेड़ी जाना पड़ता है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ध्यान देकर साईं खेड़ा चांदोन पिपरिया मार्ग निर्माण एवं साईखेड़ा में दूधी नदी पर सेतु निर्माण होना चाहिए साईंखेड़ा से चांदोंन होते हुए पिपरिया की दूरी 35किमीहै एवं बनखेड़ी की दूरी लगभग 22 किलोमीटर हो जाएगी जिससे क्षेत्र के आम नागरिकों विद्यार्थियों किसानों मजदूरों व्यापारियों के लिए लाभ होगा साईं खेड़ा में दूधी नदी पर सेतु एवं सड़क निर्माण होने से यहां के नागरिक एवं क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी पिपरिया साईं खेड़ा सडख निर्माण से साईं खेड़ा के अलावा उदयपुर सिलवानी देवरी के व्यापारी विद्यार्थियों मजदूरों किसानों सभी को लाभ मिलेगा