

गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा विकासखंड के बीआरसी गिरीश पटैल ने बीएसी पवन राजौरिया के साथ एक ही दिन क्षेत्र की 11 विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम गरधा की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला, टेकापार की शासकीय प्राथमिक शाला, ईजीएस शाला, ग्राम पिपरिया कला , संजयनगर रम्पुरा, बम्होरी खुर्द , झिरिया की प्राथमिक शालाओ, बम्होरी कलां , झिरिया ,रम्पुरा की माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर बेसलाइन टेस्ट , समूह निर्माण,ओलंपियाड पंजीयन, राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा फार्म भरवाने , मध्यान्ह भोजन की जानकारी प्रतिदिन भरने, एसएएस साप्ताहिक टेस्ट करवाये जाने के निर्देश दिये । उंन्होने छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने की बात पर भी जोर दिया। बीएसी पवन राजौरिया ने नवभारत साक्षरता से जुड़ी जानकारी निरीक्षण के दौरान दी। निरीक्षण के समय शालाओ में शिक्षक एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। उल्लेखनीय है कि उन्होंने कमला देवी पब्लिक स्कूल बम्होरी कला का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। विदित हो कि जुलाई माह से ही शेक्षणिक व्यवस्थाओं के अवलोकन की दृष्टि से बीआरसी श्री पटैल चिरहकलां, पलोहाबड़ा , बिचुआ, थरेरी की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ का निरीक्षण पहले ही कर चुके है।