तेलंगाना राज्य भद्राद्री कोठागुडेम जिला एलनदू शहर में उत्तर प्रदेश वृंदावन के कथावाचक भास्कर कृष्ण शास्त्री जी की टोली द्वारा दो दिवसीय 29 एवं 30 जुलाई अखंड सामूहिक रामायण पाठ भजन संध्या एवं बालाजी राम मंदिर के विशाल प्रांगण में सामूहिक सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा का भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती रचना बालकृष्ण खंडेलवाल के तत्वाधान में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में अनेक श्रद्धालुओंने भाग लिये।
रिपोर्टर-सथीश खंडेलवाल
Post Visitors:49