
गाडरवारा। बीते शुक्रवार को क्षेत्रीय स्कूलों में शासन के आदेशानुसार सदभावना दिवस की शपथ शिक्षको एवं छात्र छात्राओं ने ली।।उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को सदभावना दिवस की शपथ प्रतिवर्ष दिलाई जाती है परंतु इस वर्ष 20 अगस्त को रविवार का अवकाश होने के चलते 18 अगस्त को शपथ दिलाये जाने के निर्देश दिए गए थे।
Post Visitors:91