
दिल्ली क्राइम स्वप्निल सोनी
संत स्वामी नरहरियानंद तालाब स्थित नगर परिषद साईंखेड़ा भवन के बाजू में नाश्ता के दुकान चलाने वाले शिवकुमार शर्मा की दुकान पर नगर की जनभावना एवं जनहित के अनुरूप कार्य कर रही संत नरहरियानंद जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र बसेडिया और पूरी समिति के सदस्यों को अतिक्रमणकारी आकाश अग्रवाल एवं अमन अग्रवाल ने गाली गलोच की तो दुकानदार शिवकुमार शर्मा ने उन्हें गाली गलौज करने से रोका इस बात से भड़क कर दोनों ने शिवकुमार शर्मा से मारपीट की और उन्हें धमकाया । घटना के तुरंत बाद शिवकुमार शर्मा ने साईंखेड़ा थाने में जाकर शिकायत दर्ज की इसके बाद कुछ लोगों ने शिवकुमार शर्मा को घर जाकर भी धमकाया और शिकायत वापस लेने का दबाब बनाया । चूँकि कुछ समय पहले NGT के आदेश का पालन करते हुए SDM ने अतिक्रमणकारियों को अपना अतिक्रमण हटाने के लिए 2 महीने का अल्टीमेटम दिया है तभी से ही बाजार में भी अतिक्रमणकारियों द्वारा सरोबर के जीर्णोद्धार जैसे पुनीत कार्य मे लगे समिति के सदस्यों को बाजार में खुले चोराहों पर तंज कसकर गाली गलौच और धमकियां दी जा रही है इसी कारणवश अतिक्रमणकारियों द्वारा शिवकुमार शर्मा से भी दुर्भावना पूर्वक गाली गलोच की गई । अतिक्रमणकारी खुलेआम समिति से जुड़े जनसमूह को धमकियां और गाली गलौच कर मारपीट कर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे है ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन दसे तत्काल कार्यवाही को अपेक्षा है