
आज रविवार को शासकीय महाविध्यालय साईखेडा जिला नरसिहपुंर में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के अंतर्गत संचालित कोर्स बीएस डब्ल्यू एम एस डब्ल्यू नवीन सत्र में छात्र छात्राऔ को पाठयक्रम की पुस्तकों का वितरण किया गया समय-सारिणी से अवगत कराया एवं हार्टफुलनेश संस्था से सुधा भाटिया एवं विमल चौहान जी ने ध्यान योग पद्धति का अभ्यास कराया जन अभियान परिषद विकास खंड साईखेडा समन्वयक श्री राम मोहन रघुवशी परामर्शदाता राकेश खेमरिया हेमंत पटेल हर्षित राजपूत सपना तोमर राजेन्द्र पटेल सत्यपाल राजपूत एवं सभी छात्र छात्राऔ की उपस्थित रही।।
Post Visitors:66