
नरसिंहपुर। शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर नरसिंहपुर बाइपास खेदा पुल के पास एक यात्री बस पलट गई। हादसे में एक बालक व एक युवक की मौत हो गई जबकि करीब तीस यात्री घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छह से अधिक एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं
दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक एमपी 49 पी 0431 नरसिंहपुर से गाडरवारा जाने निकली थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस पहुंची और घायलों को निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं पलटी बस के नीचे दबे यात्रियों को निकालने के लिए बस कों क्रेन की मदद से उठवाया गया। मौके पर बड़ी संख्या में वाहनों सहित लोगाें की भीड़ लगने से कुछ देर के लिए हाइवे का यातायात भी बाधित रहा।
बस में सवार थे क्षमता से अधिक यात्री
घटना में मिली जानकारी के अनुसार बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। दुर्घटना कैंसे हुई इसकी मुख्य वजह स्पष्ट नहीं हाे पा रही है। हाइवे पर बस की गति भी तेज बताई जा रही है। जिला अस्पताल लाए गए घायलों में जांच व इलाज के दौरान देवांश पिता वीरेंद्र जाटव 8 वर्ष निवासी ग्राम खैरूआ व पुष्पेंद्र पिता दयाराम विश्वकर्मा 24 निवासी मवई पिपरिया की मौत हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। घायलों के बयान लिए जा रहे हैं। घायलों को निकालने और उन्हें इलाज देते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराने में 108 एंबुलेंस के ईएमटी देवाशीष, नीरज, हेमंत व पायलट शेख इस्लाम, नितिन,अरविंद ने सक्रियता से कार्य किया।
रितिका पिता गोपाल 3 वर्ष, चांदनी पति गोपाल कुशवाहा 27 वर्ष उमरधा बनखेड़ी, रोशनलाल पिता मूलचंद कोरी सात कल्याणपुर, नरबदीबाई पति रोशनलाल कोरी 65 कल्याणपुर, पार्वती पति लल्लू प्रजापति 60 कठौतिया, लक्ष्मी पति लखन प्रजापति 40 खिरवा जबलपुर, ममताबाई पति वीरेंद्र यादव 30, खैरुआ तेंदूखेड़ा, वीरेंद्र पिता शिब्बू जाटव 35 खैरुआ तेंदूखेड़ा, पूरनलाल पिता भजनलाल 42 डुडवारा मुंगवानी, हरिकिशन पिता दमन सेन 70 लिघारी मुंगवानी, अनीता पति मुल्लू नौरिया 35 बारहबड़ा, मनोबाई पति छुट्टन बसोर 40 पनारी, सीमाबाई पति मुकेेंद्र ठाकुर 38 आमगांवबड़, प्रशांत पिता महेश साहू 18 श्रीनगर गोटेगांव, हल्के पिता उदयराम लोधी 45 करेली बस्ती, सरस्वती पति पन्नालाल गौंड़ 40, कुटरी, मुन्नीबाई पति सरदार धानक 50 खमरिया जरजोला, शहीद खान 29 बरांझ खमरिया, शरीफ खान पिता शहीद खान एक वर्ष, शाहजहां पति शहीद खान 21 बरांझ खमरिया, राकी पित रमेशलाल नागवंशी 23 कटनी माधवनगर, गीता पिता सुखराम ठाकुर 40 रीछा का नाम शामिल हैं।