अफजलगढ़़। नगर में स्थित अमला नदी के समीप कब्रिस्तान में बारिश सहित आबादी का पानी भरने से नगरवासियों को गुस्सा फूट पड़ा। एकत्रित होकर नगरवासियों ने प्रदर्शन किया और जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग तहसील प्रशासन से की। वही पानी के कारण कब्रिस्तान में कब्रो की मिट्टी बैठने लगी है। इससे नगरवासी चिंता में आ जाने से कब्रिस्तान में भरे पानी को पंपी लगाकर बाहर निकाला जा रहा है। सोमवार को नगर में स्थित अमला नदी के समीप एक कब्रिस्तान में नगरवासी एकत्रित हुए और उन्होंने कब्रिस्तान का निरीक्षण किया। नगरवासी इकरार राईन,सद्दाम राईन,मोबीन कस्सार,हबीब राईन,मोहसिन राईन,याकूब कस्सार,फैसल राईन,राजा राईन तथा आदिल राईन का कहना है कि आए दिन कब्रिस्तान में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। कालागढ़ अफजलगढ़़ मार्ग पर स्थित अमला नदी के समीप कई वर्षो पुराना कब्रिस्तान राईन बिरादरी,कस्सार बिरादरी,हलवाई बिरादरी सहित अनेक बिरादरी के जिम्मेदार लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड है। कब्रिस्तान के नजदीक बने मकानों के मालिकों ने गलत तरीके से अपने पाईप कब्रिस्तान की ओर खोल दिए हैं। जिससे गन्दे पानी कब्रिस्तान में आकर जलभराव की समस्या हो जाती है। नगरवासियों ने कहा कि नाले की व्यवस्था न होने के कारण आबादी का पानी कब्रिस्तान में घुस जाता है। वही पानी के कारण कब्रिस्तान में कब्रो की मिट्टी बैठने लगी है। बारिश के मौसम में स्थित और भी गंभीर हो जाती है। कई बार तहसील प्रशासन से समस्या के बारे में अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। नागरिकों ने कहा कि जलभराव के कारण शवों को दफनाने जाने के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कब्रिस्तान कमेटी के लोगों ने कई बार नेताओं से भी कहा कि लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया फिर कमेटी के लोगों ने अपने खर्चे से पानी खींचने की पम्पी लगाकर कब्रिस्तान से पानी को बाहर निकालने शुरू करवा दिया है। उन्होंने एसडीएम धामपुर मोहित कुमार सिंह से समस्या का निस्तारण कराने की मांग की है। नगरवासियों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर मुख्यमंत्री योगी जी के दरबार में भी जाने की चेतावनी दी है। उधर एसडीएम धामपुर मोहित कुमार ने शीघ्र ही समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।
Post Visitors:72