
एमपीईबी परिसर से 85 मीटरो की चोरी एवं बरामदगी
रिपोर्टर — विशाल पांचाल
उज्जैन — दिनांक 04/09/23 सोमवार दोपहर एम पी ई बी के शंकरपुर परिसर में स्थापित मीटर परिक्षण प्रयोगशाला के बाहर एक ग्रामीण डीसी का स्टाफ परिक्षण हेतु लगभग 85 मीटर झोले में लाए थे । उक्त झोला डीसी कर्मचारी बिना एंट्री करवाये बाहर रोड के किनारे रख अन्य कार्य से एरिया स्टोर में चले गए,जब कर्मचारी लगभग एक घंटे बाद बाहर आया तो मीटर स्थान पर नहीं पाने पर घबरा गए,आसपास तलाश एवं पूछताछ करने पर भी मीटर नहीं मिले l तब लैब प्रभारी विकास करवाडिया को कर्मचारी उक्त सम्बन्ध में सूचित कर मदद मांगी गई।लैब प्रभारी के निर्देश पर श्री दीपक सराठे द्वारा लैब में स्थापित सीसीटीवी सिस्टम की जांच की गई जिसमें 2 युवतिया उक्त मीटरो को चोरी करती दिखाई दी । तत्काल सभी कर्मचारियों को उक्त युवतियों के फोटो देकर अलग अलग दिशाओ में भेजा गया एवं आस पास के सभी कबाड वालों से तथा झुग्गी बस्तियों में पूछताछ की गयी, प्राप्त सूचनाओं के आधार पर टीमें आगर रोड की और गयी, जहा लगभग 4 बजे समुदाय के लोग छकड़ा गाड़ी पर उक्त मीटरो के साथ जाते दिखाई दिए, तत्काल घेरकर उनको पकड़ा गया एवं सभी मीटर उनसे बरामद किये गए । इसी बीच मोका पाकर अधिक संख्या का फायदा उठाकर उक्त लोग फरार हो गए। पवासा थाने पर उक्त सम्बन्ध में सूचना दी गयी ।
उक्त मीटरो की बरामदगी में श्री दीपक सराठे, राहुल मालवीय, नीलेश जैन, नागेश भारती, रवि गोरसिया, इत्यादि लैब स्टाफ द्वारा साहस, सूझ बुझ व त्वरित रूप से की गयी कार्यवाही के कारण कंपनी की मूल्यवान सामग्री को चोरी होने से रोका जा सका