
मध्य प्रदेश सुपर मॉडल विजेता तनु प्रिया का नगर आगमन
गाडरवारा विगत कुछ सप्ताह पहले ज्ञान गंगा कॉलेज जबलपुर में मॉडल प्रतियोगिता वन लाइफ एंटरटेनमेंट की तरफ से आयोजन हुआ था जिसमें मध्य प्रदेश से कोने-कोने से जिसमें मॉडल प्रतियोगी भाग लेने आए थे इस जटिल प्रतियोगिता में मिस मध्य प्रदेश की सुपर मॉडल की विजेता गाडरवारा के पटैल बार्ड निवासी चंचल रजक व सीमा रजक की पुत्री व मुकेश रजक गोरेलाल रजक व नरेश रजक की भतीजी तनु प्रिया रजक रही थी जिन्होंने इस शहर का नाम रोशन किया है जो हम शहर वासियों के लिए बड़ी गरिमा और गौरव की बात है विगत दिवस फर्स्ट माडलिंग विनर एम पी , मिस तनु प्रिया रजक का नगर आगमन हुआ आगमन पर रजक समाज युवा संगठन शहर की अन्य संगठनों के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया इस खुशी के मौके पर बेटी तनु प्रिया रजक पर पुष्प बरसा कर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया और मिठाइयों का वितरण कर रजक समाज युवा संगठन शुभचिंतकों व ईस्ट मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है व बेटी तनु प्रिया रजक (Super Model) के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

रिपोर्ट – दीपक अग्रवाल