मुख्य मार्ग से मुक्तिधाम तक जाने वाली सड़क कचरा और कीचड़ से सनी हुई है
यात्राओं पर खर्च करने की बजाय मूलभूत सुविधाएं प्रदान करें सरकार
एंकर । धार जिले के । सरदारपुर में गांव रानीखेड़ी: भारत चांद पर पहुंच गया परंतु वास्तविकता में आज भी ग्रामीण
जनता विकास से कोसों दूर नजर आती है। आम जनता,जनप्रतिनिधि और अधिकारी आंखें मूंद कर बैठे हैं। ऐसे जनप्रतिनिधियों धिक्कार है जो जनता को झूठे सपने दिखा वोट हासिल करते हैं और जनता को अभाव में जीने के लिए छोड़ देते हैं।
आज हम रूबरू हो रहे हैं ऐसे ही परिदृश्य से जहां जनता, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मानव संवेदनाएं मृत प्रतीत नजर आती हैं।
सरदारपुर तहसील का ग्राम रानीखेड़ी ग्राम पंचायत राजोद में मानवता को शर्मसार करने वाला दृश्य नजर आया। ग्राम रानीखेड़ी के मुख्य मार्ग से मुक्तिधाम तक जाने वाली कच्ची सड़क कचरे और कीचड़ से भरी हुई थी विडंबना ऐसी इस कीचड़ और कचरे वाली सड़क पर चलकर ग्रामीण मुक्तिधाम तक पहुंचते हैं। मुक्तिधाम के बायं ओर तालाब वह भी कचरा और काई से भरा हुआ है। मुक्तिधाम के पास गांव का कचरा जमा कर उसे डंपिंग यार्ड में तब्दील कर दिया गया है। कचरे से भयानक दुर्गंध आ रही थी जिसे वहां बैठना भी दुश्वार हो रहा था ,कचरे में कुछ मृत पशु भी पड़े हुए। ऐसी भयानक स्थिति देख आंखों पर विश्वास नहीं हुआ कि यह वही हमारा देश भारत है जो कुछ दिन पूर्व चांद पर पहुंचने का डंका पूरे विश्व भर में बजा रहा था।
मुक्तिधाम में ना तो बैठने की व्यवस्था है ना ही पानी की। एक जंग लगा हुआ टैंकर मुक्तिधाम के पास खड़ा है जो की अव्यवस्था और लाचारी को प्रदर्शित करता है। कचरे और मुक्तिधाम के समीप बहती कोटेश्वर नदी का जलीय पारिस्थितिक तंत्र भी खराब होकर जल प्रदूषण को अपने चरम पर पहुंच रहा है।
आदिवासी क्षेत्रों में मुक्तिधाम की ऐसी हालत आम बात है।ऐसे जनप्रतिनिधि जो जीवन के अंतिम पड़ाव मुक्तिधाम को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिए हैं साथ ही ऐसे अधिकारी जो ऐसी स्थितियों को देखकर भी कार्रवाई नहीं करते उनकी मानव संवेदना मृत हो चुकी हैं वे मृत्यु सैयां पर लेटे मृत व्यक्ति के समान है।
सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है इन यात्राओं की बजाय जनता के हित में मूलभूत सुविधाओं पर खर्च करे तो जनता के द्वारा भरे गए टैक्स का सही उपयोग एवं जनता के साथ न्याय हो पाएगा।
शिवराज मामा के राज में आदिवासियों का ऐसा हाल..कैसे करेगी सरकार आदिवासियों के साथ न्याय और वोटो की भरपाई।
यह जांच का विषय है कि आने वाले दिनों में इसे जनप्रतिनिधि और अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की जाती है। जो की ऐसी कुंठित कर देने वाली घटना को उत्पन्न कर बढ़ावा देते हैं।
धार मध्य प्रदेश से महेश सिसोदिया
दिल्ली क्राइम न्यूज़ नेशनल✍️