धार। जिले के धरमपुरी में बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर नहर मे जा गिरी जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई वहीं 1 बालक लापता है जिसकी तलाश की जा रही हैं,,धरमपुरी थाना अंतर्गत ग्राम दाबड़ और जामन्यां के पास ओंकारेश्वर परियोजना की नहर में बीती रात करीब 10:00 बजें एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी कार में सवार 2 महिलाओं की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई वहीं एक बालक लापता है जिसकी गोताखोरों की टीम द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही है,,आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और घटना स्थल से कुछ दूरी पर कार को भी पकड़ लिया और बाहर निकाल ली गई,,कार में महिलाएं सहित 6 लोग सवार थे जिसमें से 2 महिलाओं की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई वहीं एक 8 वर्षीय बालक अभी भी लापता हैं जिसकी गोताखोरों की टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही है वहीं बाकी लोग सुरक्षित बताए जा रहे,,घटना में कुसुम नारायण 32 वर्ष निवासी जामन्या,झालू बाई भावसिंग उम्र 55 वर्ष निवासी चिडीपुरा की मौत हो गई वहीं 8 वर्षीय बालक ओम पिता लखन लापतांं है जिसकी एनडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही है,,घटना के बाद मनावर एसडीएम राहुल गुप्ता, एसडीओपी धीरज बब्बर,धरमपुरी टीआईं संतोष यादव सहित आदि प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे।
महेश सिसोदिया धार मध्य प्रदेश से दिल्ली क्राइम प्रेस न्यूज़