चरथावल इंस्पेक्टर ओपी सिंह के नेतृत्व में एसएसआई रेशमपाल सिंह व कुटेसरा चौकी प्रभारी ने पकड़ा लुटेरा
चरथावल/मुजफ्फरनगर
सीओ सदर विनय गौतम के कुशल निर्देशन में चरथावल प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एसएसआई रेशमपाल सिंह व कुटेसरा चौकी प्रभारी वरुण कुमार तेवतिया ने थानाक्षेत्र में दो स्थानों पर हुई लूट की घटना में वांछित चल रहे शातिर लुटेरे अजय उर्फ अजा पुत्र गौतम निवासी कुटेसरा को गिरफ्तार किया है।सीओ सदर विनय गौतम ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त द्वारा अपने अन्य दो साथियो के साथ मिलकर 29 अप्रैल की रात्रि ग्राम रोनी हरजीपुर व 18 जून की रात्रि ग्राम मुथरा मे रात्रि में घर में सोती हुई महिलाओ के कान के कुण्डल छीनकर ले गये थे उक्त घटना में राजेन्द्र पुत्र हरज्ञान निवासी भोकरहेडी थाना भोपा,पतंगा उर्फ चांद पुत्र गोपाल निवासी इनामपुरा बिजनौर व अजय उर्फ अजा पुत्र गोतम का नाम प्रकाश में आया था अभियुक्त द्वारा पुछताछ करने पर बताया कि मैने अपने साथी राजेन्द्र व पंतगा उर्फ चांद के साथ मिलकर ग्राम रोनीहरजीपुर में ग्राम मुथरा में घर में सोती हुई महिलाओ के कानो के कुण्डल छिनकर ले गये थे मेरे दोनो साथियो को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों को जेल भेज दिया है।