
शाहबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पश्चात नगर में भगवान श्रीकृष्ण की छठी बड़े ही धूमधाम से बनाई जाएगी। श्रीकृष्ण छठी का कार्यक्रम शाम 4 बजे से आयोजित होगा। यह कार्यक्रम श्रीराम कृष्ण दरबार सभा के महाप्रबंधक मुकेश चंद्र गुप्ता के आवास पर आयोजित किया गया जिसमें महिलाएं भक्ति धुनों पर नाचती और गाती हुई नजर आई। राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा आदि अनेकों राधा कृष्ण के गीतों की धुनों पर नाचती और थिरकती हुई नजर आई। आरित्रिक गुप्ता ने बाल श्रीकृष्ण के रूप में माखन की ऊंची लटकी हुई हांडी को तोड़कर श्रीकृष्ण भगवान की रासलीला को मनमोहन तरीके से प्रदर्शित किया और उसमें से दही माखन के प्रसाद को चखा ।
इस अवसर पर सरला गुप्ता, रजनी गुप्ता, मनीषा गुप्ता, नीरू गुप्ता, मीना गुप्ता, कोमल गुप्ता, कंचन गुप्ता, तृप्ति वार्ष्णेय, ममता गुप्ता, निशी गुप्ता, अलका गुप्ता, अलका अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, पायल अग्रवाल, पूनम गुप्ता, श्वेता भटनागर, शिवांगी गुप्ता, पूजा गुप्ता सहित अनेकों महिलाएं व बालिकाएं शामिल रहीं।